ISIS और Al-Qaeda से जुड़े ठिकानों पर NIA की छापेमारी, संदिग्धों से होगी पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आज मुंबई और बेंगलुरु में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. खबरों की माने तो इन ठिकानों पर ISIS और Al-Qaeda के लोग छुपे हुए थे. शक के आधार पर कई लोगों को पकड़ा भी गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/nia-1-1-1024x640.jpg)
NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज मुंबई और बेंगलुरु के कई ठिकानों में छापेमारी की है. सूत्रों की मानें तो इन ठिकानों पर वैश्विक आतंकवादी संगठन ISIS और Al-Qaeda के लोगों के छुपे होने की खबर थी. सामने आये जानकारी की मने तो यह छापेमारी रिस्ट्रिक्टेड आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आतंकी गतिविधियों को फैलने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए आरोपियों द्वारा रची गई साजिश से जुड़े मामलेों से जुड़ी हुई है. सूत्रों की माने तो इस छापेमारी के दौरान एनआईए के हाथ संदिग्धों के घरों से कई डिजिटल डिवाइसेस और आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है.
संदिग्धों से पूछताछ
सूत्रों की अगर माने तो एनआईए ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन सभी संदिग्धों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. एनआईए की तरफ से की गयी यह पहली छापेमारी नहीं है, इससे पहले भी पिछले महीने कर्नाटक में भी छह जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान कर्नाटक के शिवमोग्गा के ब्रह्मवर, उडुपी और हुजैर फरहान बेग के वरमबल्ली के रेशान थजुद्दीन शेख के रूप में हुई है.
Also Read: NIA ने पूर्वी चंपारण में नामचीन लोगों की हत्या की साजिश को किया विफल, 8 जगहों पर छापेमारी में गोला-बारूद बरामद
क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से किया धन प्राप्त
मामले की जांच किये जाने के बाद कई चीजें सामने आयीं. मामले की जांच से एनआईए को पता चला कि माज मुनीर ने अपने कॉलेज के साथी रेशान थजुद्दीन को कट्टरपंथी बना दिया था. जांच जब और आगे बढ़ी तो पता चला कि ये दोनों ही आरोपियों ने क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से ISIS हैंडलर से धन की प्राप्ति की थी.