Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल यानी गुरुवार को सेना के जवानों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. घात लगाकर हुए हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गये. वहीं, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. शहीद सभी जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे. इनकी तैनाती इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए किया गया था. वहीं, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे समेत भारतीय सेना के सभी रैंकों के अधिकारियों ने ग्रेनेड हमले में शहीद सेना के जांबाज जवान, हवलदार मनदीप सिंह, लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.

आतंकी हमले की होगी एनआईए जांच: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले की जांच अब एनआईए करेगी. वहीं, आतंकियों ने जिन गोलियों का इस्तेमाल किया था वो मेड इन चाइना थी. वहीं, आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित पीएएफएफ (PAFF) यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है. बता दें, जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना का वाहन हाईवे से गुजर रहा था, इसी दौरान वाहन पर आतंकवादियों ने पहले गोलीबारी की, फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख: आतंकी हमले के बाद थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी थी. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अपनी संवेदना भी जताई. राजनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई.

Also Read: Rajasthan Election 2023 : भ्रष्‍टाचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, वसुंधरा राजे ने कह दी ये बात

आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवान नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर सैनिक थे. इनकी पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बस्वाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
भाषा इनपुट के साथ