जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एनआईए का एक्शन जारी है. टेरर फंडिंग मामले को लेकर एनआईए ने आतंकवादियों के ठिकानों पर रेड कर रही है. जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तलाशी अभियान चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के दल घाटी के बांदीपुरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में छह से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.