नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद के बीच नेपाल ने उम्मीद जतायी है कि उनके दोनों पड़ोसी देश अपनी समस्या का समाधान कर लेंगे. नेपाल सरकार ने कहा है कि दोनों देश एक अच्छे पड़ोसी की तरह अपने आपसी समस्याओं का समाधान कर लेंगे. यह विश्व और क्षेत्रीय शांति की लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि 12 जून को भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल की तरफ से फायरिंग हुई थी और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. हालांकि भारत ने हमेशा यह कहा कि भारत और नेपाल के संबंध मधुर हैं और रहेंगे.

गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन के सैनिकों की बीच झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. चीन को भी नुकसान हुआ था. उसके बाद चीन ने ऐसा दावा किया कि भारतीय सेना उसके इलाके में घुस गयी थी.

हालांकि चीन के साथ हुई झड़प में विश्व के कई देशों ने भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर संवेदना जतायी. अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी भारतीय सैनिकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जतायी थी. अब नेपाल की ओर से भी बयान आया है.

Also Read: ‘वायु सेना किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान’, IAF चीफ भदौरिया ने भरी हुंकार

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव के बीच आज वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कहा कि हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.