एनसीपी में अजित पवार सहित 9 विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल जारी है. बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर ताजा हमला करते हुए उसे कप्शन की वाशिंग मशीन बता दिया है.

संजय राउत ने बीजेपी पर दूसरी पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, यह बीजेपी की साजिश है. वे दूसरी पार्टियों को तोड़ रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी में ला रहे हैं. महाराष्ट्र में आप इसे देख सकते हैं. जो लोग सबसे ज्यादा भ्रष्ट थे, वे बीजेपी में शामिल होने के बाद बेदाग घोषित हो गए हैं. शरद पवार ने क्या कहा है, यह देश की भावना है.

भाजपा अपनी नयी ‘टोली’ को कैसे संभालती है : उद्धव ठाकरे

इधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर ताजा हमला बोला है. उन्होंने कहा, वह यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी ‘नयी टोली’ को कैसे संभालती है.

पार्टी में बगावत के खिलाफ जिस तरह शरद पवार खड़े हुए हैं, वह हम सब को प्रेरित करती है: राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के चीफ शरद पवार की जमकर तारीफ की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, जिस तरह से बगावत के बाद शरद पवार इस उम्र में भी खड़े हुए हैं, वह प्रेरणादायी है. गौरतलब है कि अजित पवार ने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर तंज कसा था और कहा था कि अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. हालांकि इस पर शरद पवार ने तगड़ा पलटवार किया था और कहा था कि उम्र चाहे 82 हो या 92, वह प्रभावी तरीके से काम करते रहेंगे.

Also Read: संजय राउत ने शिवसेना और एनसीपी में टूट की बताई असली वजह, बीजेपी पर बोला हमला

उद्धव और राज ठाकरे के बीच मध्यस्थता पर बोले संजय राउत, दोनों भाई हैं

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे तथा शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत के लिए किसी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि दोनों भाई हैं. उन्होंने यह बात दोनों के मध्य संभावित गठबंधन की चर्चा के बीच कही.