Sharad Pawar: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में दरार को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज हो गयी है. इन्हीं सुगबुगाहटों के बीच पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का एक बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि- अगर कोई पार्टी से अलग होने की कोशिश कर रहे हैं तो यह उनकी रणनीति है और वे ऐसा कर रहे होंगे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- अगर हमें कोई स्टैंड लेना है, तो हम कड़ा स्टैंड लेंगे. इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है क्योंकि हमने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है. ये सब हमारे दिमाग में नही चल रहा है. केवल यहीं नहीं आगे उन्होंने एक बार फिर जेपीसी को लेकर अपनी राय रखी.

तोड़ने का काम करता है तो करे 

मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि- कोई तोड़ने का काम कर रहा है तो करे, हम हमारी भूमिका जो है वह लेंगे. इसे पहले भी शरद पवार ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए बताया था कि- मीडिया के दिमाग में जो भी बात चल रही है, वह हमारे दिमाग में नहीं है. इन सभी बातों का कोई महत्व नहीं है. मैं NCP के बारे में कह सकता हूं कि हमारे सभी साथी एक ही सोच के हैं. किसी के दिमाग में कोई अलग ख्याल नहीं है.


Also Read: कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस नेता सहित 50 स्थानों पर रेड, DMK का प्रदर्शन
जेपीसी पर भी दिया बयान

मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने अदाणी मामले पर भी बात की, मामले पार बात करते हुए उन्होने कहा कि- JPC समाधान नहीं है. आगे उन्होंने बताया कि 21 लोगों की इस समिति में 16 बीजेपी के होंगे और 6 विपक्षी दल के, JPC का अध्यक्ष भी उनका ही होगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी होगी JPC से बेहतर होगी. लेकिन, फिर भी अगर विपक्ष जेपीसी की मांग करेगा तो मैं उनका विरोध नहीं करूंगा बल्कि, उनके साथ रहूंगा.