मुख्य बातें

Sharad Pawar-NCP Updates : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट एक बार फिर खड़ा हो गया है. अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि अब पार्टी का अगल राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस पद के लिए पार्टी के अंदर दो प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. उनमें से एक शरद पवार के भतीजे अजित पवार और दूसरी दावेदार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले बताई जा रही हैं. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाली पार्टी की बैठक में अध्यक्ष पद पर फैसला हो सकता है.