‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है. महाविकास अघाड़ी में फूट के संकेत मिल रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चीफ शरद पवार ने उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना पर पलटवार किया है, तो कांग्रेस में पृथ्वीराज चव्हाण के कद को लेकर भी सवाल उठाया.
पृथ्वीराज चव्हाण ने एनसीपी को बताया था बीजेपी की बी टीम
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस में पृथ्वीराज चव्हाण के कद को लेकर सवाल उठाया. इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने के लिए राकांपा पर निशाना साधा था. चव्हाण ने इससे पहले पवार के इस दावे को लेकर भी असहमति जताई थी कि 2019 में महा विकास आघाड़ी गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व ने हठी रवैया अपनाया हुआ था. चव्हाण ने एनसीपी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी’ टीम बताया था.
पवार ने बताया, कर्नाटक में एनसीपी ने क्यों उम्मीदवार खड़ा किया
कर्नाटक में उम्मीदवार खड़े करने का कारण पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि एनसीपी अपना आधार बढ़ाने के लक्ष्य के साथ दक्षिणी राज्य में प्रवेश करना चाहती है. उन्होंने कहा, हमने कर्नाटक में कांग्रेस या अन्य सहयोगियों के साथ कोई चर्चा नहीं की, क्योंकि हम शून्य से शुरुआत करना चाहते थे.
Also Read: शरद पवार हमारे शीर्ष नेता, बोले अजीत पवार- खत्म हुआ इस्तीफा मामला, एकजुट रहेगा महा विकास अघाड़ी
शरद पवार ने शिवसेना (यूबीटी) के सामना पर बोला हमला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आगे ले जाने के लिए अपना उत्तराधिकारी ढूंढने में शरद पवार की असफलता का शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दावा किए जाने के एक दिन बाद राकांपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को न तो दूसरों के कहने की परवाह है और न ही वे ऐसे लेखों को कोई महत्व देते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं. दरअसल शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में दावा किया गया था कि पवार ऐसा उत्तराधिकारी ढूंढने में विफल रहे हैं जो उनकी पार्टी को आगे ले जा सके. राकांपा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का प्रमुख घटक दल है.