Mira Road Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस को अभी देश भूल भी नहीं पाया था कि मुंबई में ऐसी ही एक और जघन्य वारदात सामने आयी है. हालांकि अब जो हत्याकांड को लेकर खबर आ रही है उसके अनुसार मुंबई के सरस्वती वैद्य हत्याकांड के आरोपी ने दावा किया है कि उसने महिला की हत्या नहीं की, बल्कि महिला ने पहले ही खुदकुशी कर ली थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे डर था कि इसके लिए उसे ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाएगा. इस वजह से उसने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची.

पुलिस पूछताछ में क्या बात आयी सामने

वसई-विरार पुलिस ने जो इस हत्याकांड को लेकर जानकारी दी है उसके अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी(मनोज साने) ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी. वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किये और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने उसके बाद अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया था और उसे इसका कोई पछतावा नहीं है.


क्या है मामला

आपको बता दें कि गुरुवार को खबर आयी कि 56 साल के एक मनोज साने नाम के व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीया लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की नृशंस हत्या कर 100 से ज्यादा टुकड़े कर दिये. मनोज ने सरस्वती की हत्या के बाद शव को मिक्सर में पीस कर कूकर में उबाला और कुत्तों को खिला दिया. पुलिस ने आरोपी मनोज को 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस को आरोपी के घर के अंदर से खून से भरी हुई बाल्टियां मिली हैं, जिनमें मृतका के शरीर के कई टुकड़े पड़े हुए थे.

Also Read: Mumbai Murder: 16 साल पहले राशन की दुकान पर अपनी पार्टनर से मिला था दुर्दांत हत्यारा, आत्महत्या का कर रहा दावा

हॉल में तीन चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) पड़े हुए थे और बेडरूम में काले रंग की ढेर सारी पॉलीथीन फैली हुई थीं. मृतक महिला सरस्वती के बाल बेडरूम में रखे मिले हैं. पुलिस का कहना है कि घर में इतनी बदूब थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. घर में एयर फ्रेशनर भी मिले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि मनोज साने लिव इन पार्टनर सरस्वती के शव के टुकड़ों में बांटने के बाद उनको प्रेशर कूकर में उबाला करता था. फिर इन टुकड़ों को आवारा कुत्तों को खिला दिया करता था.

भाषा इनपुट के साथ