हरिद्वार में सड़क हादसा : कांवड़ियों से भरे मिनी ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की हो गई मौत

पुलिस के अनुसार, रोहित कुमार, उसकी पत्नी पूजा और एक साल की बेटी माही और नॉनी उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहे थे. पुष्पेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 8:38 AM
an image

हरिद्वार : हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में शंकराचार्य चौक के पास बुधवार को कांवड़ियों से भरे एक मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर मार दी, जिसके कारण तीन बाइक सवारों की मौत हो गई. हालांकि, इस भीषण सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना के समय हादसे में मरने वाले व्यक्ति हरिद्वार से बिजनौर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर जा रहे कांवड़ियों के मिनी ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को इतनी जोरदार टक्कर मारी. इससे दोनों बाइकों पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की पहचान बिजनौर के फीना गांव के रहने वाले रोहित कुमार (30), मुरादाबाद के नगला छजलेट निवासी नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र (30) और एक साल की बच्ची माही के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, रोहित कुमार, उसकी पत्नी पूजा और एक साल की बेटी माही और नॉनी उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहे थे. पुष्पेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे.मंगलवार की देर रात वे मोटरसाइकिल से बिजनौर की तरफ लौट रहे थे. जैसे ही वह शंकराचार्य चौक के पास पहुंचे डाक कांवड़ियों भरे छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल पूजा को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: Bareilly News: बरेली-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र, रोहित और माही को मृत घोषित कर दिया, जबकि पूजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Exit mobile version