Rath Yatra: रथ यात्रा के दौरान मकान की बालकनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

दरियापुर थाने के निरीक्षक जे एस चौधरी ने बताया कि घायलों में से कुछ दूसरी मंजिल की बालकनी पर खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे, जबकि कुछ नीचे खड़े थे. उन्होंने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मेहुल पांचाल (36) की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच की हालत स्थिर बताई जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | June 20, 2023 9:34 PM
an image

अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मार्ग पर एक जर्जर मकान की बालकनी मंगलवार दोपहर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये.

बालकनी पर खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे लोग, तभी हुआ हादसा

दरियापुर थाने के निरीक्षक जे एस चौधरी ने बताया कि घायलों में से कुछ दूसरी मंजिल की बालकनी पर खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे, जबकि कुछ नीचे खड़े थे. उन्होंने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मेहुल पांचाल (36) की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच की हालत स्थिर बताई जा रही है.

बालकनी में बच्चे और महिलाएं खड़ी थीं

बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं. अचानक हुए हादसे में बालकनी में मौजूद लोगों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला और सभी बालकनी के साथ नीचे गिर गये. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी मलबा गिरा, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आयीं.

हादसे का वीडियो वायरल

घटना के वीडियो में दिखा है कि जब वार्षिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गुजर रही थी, तो तीन लोग बालकनी में खड़े थे. दो मंजिला भवन पुराना व जर्जर बताया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानी बरती थी कि रथ यात्रा के दौरान ऐसी कोई घटना न हो. हादसे में घायल हुए लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मियों के पहुंचने के साथ यात्रा जारी रही.

Exit mobile version