मुख्य बातें

बृजमोहन सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्धार में पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत को मेडल सौंप दिया है. इन पहलवानों ने अपने-अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया था. हालांकि, इन पहलवानों ने किसान नेता के द्वारा समझाने के बाद मेडलों को गंगा में बहाया नहीं, लेकिन सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ.