Nafe Singh Rathi Murder Case : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवा से दो शूटर गिरफ्तार

Nafe Singh Rathi Murder Case : इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जी हां, इस हत्याकांड में शामिल दो शूटर को पुलिस की एक टीम ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है.

By Aditya kumar | March 4, 2024 2:10 PM
an image

Nafe Singh Rathi Murder Case : इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जी हां, इस हत्याकांड में शामिल दो शूटर को पुलिस की एक टीम ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले शूटर्स का कनेक्शन कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के होने की आशंका है.

Nafe Singh Rathi Murder Case : जॉइंट ऑपरेशन में मिली सफलता

जानकारी हो कि इनकी गिरफ्तारी झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में की है. हालांकि, इस घटना में संलिप्त अन्य दो शूटर्स की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस की एक स्पेशल टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है.

Nafe Singh Rathi Murder Case : हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी

जानकारी हो कि बीते महीने 25 फरवरी को नेता नफे सिंह राठी अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. जैसे ही उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची, तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियों की बौछार कर दी. बताया गया कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद घटनास्थल पर ही नफे सिंह की मौत हो गई. नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की भी मौत हो गई थी.

घटना के बाद इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के बल पर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित 3 आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई थी.

Exit mobile version