MP News: मध्यप्रदेश में 450 रूपये सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें किसे मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश के मंडला में एक रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक सिलेंडर पर 450 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने जल्द ही दूध और धान पर भी बोनस देने की बात कही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Dr-Mohan-Yadav-1024x779.jpg)
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को मंडला में एक उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने मध्य प्रदेश की जानता को खुशखबरी दी है. बताते चलें कि आगे उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पर 450 रुपये की छूट की घोषणा की. इसके अलावा, उन्होंने घोषणा की कि गैस कनेक्शन योजना के तहत, सरकार हर सिलेंडर पर 450 रुपये की छूट देगी. बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “सरकार उज्ज्वला योजना के तहत हर सिलेंडर पर 450 रुपये की छूट देगी. हम अपने लोगों के लिए ऐसी और भी बोनस योजनाएं लाएंगे. आने वाले समय में हम धान और दूध पर भी बोनस देंगे. सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दूध का सेवन करना चाहिए.”
Also Read: Bangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर, मीडिया रिपोर्ट पर हिंदू क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी
1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में सगुन सहित पहुंचा लाडली बहना योजना का पैसा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कहा, “आज मैंने श्योपुर में कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक के जरिए करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये और रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपये ट्रांसफर किए. सावन का महीना रक्षाबंधन के त्योहार में डूबा हुआ है. मेरी कामना है कि बहनों का प्यार जीवन भर ऐसा ही बना रहे.” महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए सीएम बोले, “हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है. हम आने वाले समय में और भी नई योजनाएं लाने जा रहे हैं.
Also Read: Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की जमानत याचिका