कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को जबलपुर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की. साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत एक रैली से प्रियंका गांधी ने की और कहा कि मध्य प्रदेश में बीते 220 महीने में 225 घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 18 सालों से एमपी के साथ गलत हो रहा है. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार, घोटालों की सूची बेहद लंबी है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इनके(भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है. यहां आकर घोषणाएं करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं. बड़ी-बड़ी बाते होती हैं, डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की बाते होती हैं. ये हिमाचल और कर्नाटक में भी यही कहते थे. जनता ने इन्हें दिखा दिया कि ये डबल इंजन की बाते बंद करो और काम करो नहीं तो निकाल देंगे.


किसानों को मुआवजा बांटने में 4000 करोड़ का घोटाला हुआ

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जबलपुर में कहा कि पिछले तीन वर्ष में भाजपा शासन द्वारा मध्य प्रदेश में केवल 21 सरकारी नौकरियां दी गईं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को मुआवजा बांटने में 4000 करोड़ का घोटाला हुआ है.

भाजपा सरकार ने भगवान को भी नहीं बख्शा

प्रियंका गांधी ने महाकाल लोक में तेज हवाओं के कारण मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने पर कहा कि भाजपा सरकार ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. उन्होंने कहा कि दो इंजन, तीन इंजन की कई सरकारें देखीं लेकिन हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के लोगों ने मुहतोड़ जवाब दिया. प्रदेश में सरकार बनी तो एमपी में पुरानी पेंशन लागू करेंगे.

बजरंगबली के कट आउट लगाए गये

जबलपुर को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. प्रियंका की यात्रा के लिए शहर में कई जगह बजरंगबली के कट आउट लगाए गये. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्य के प्रभारी पार्टी महासचिव जे.पी. अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के साथ प्रियंका गांधी ने ग्वारीघाट में नर्मदा के किनारे पूजा की. स्थानीय विधायक तरुण भनोट ने प्रियंका गांधी को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की. नेताओं ने नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया.