‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
MP Election 2023 : इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश के लोगों से लगातार चुनावी वादे कर रही है. इस क्रम में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ कहा है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में यदि कांग्रेस को जनदेश मिलता है तो महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यही नहीं 500 रुपये में भरा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया कि वह सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव से पहले कई खोखले वादे कर रहे हैं. कमलनाथ का यह बयान चौहान द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आया है. इस योजना के तहत प्रदेश की ऐसी एक करोड़ महिलाओं हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है. मध्य प्रदेश के बजट में इसके लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
2018 के विधानसभा चुनाव में हार गयी थी भाजपा
यहां चर्चा कर दें कि मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल कांग्रेस ने भाजपा को मात दी थी लेकिन कुछ महीने के बाद कांग्रेस की सरकार प्रदेश में गिर गयी. यदि आपको याद हो ता मध्य प्रदेश में भाजपा 2003 लेकर 2018 तक लगातार सत्ता में थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. 230 सीटों में से 108 सीटें भाजपा के खाते में आयी थीं.
Also Read: MP Election 2023 : कमलनाथ को छिंदवाड़ा में आखिर क्यों घेरना चाहती है भाजपा ? जानें चुनावी समीकरण
वहीं, कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सरकार पर काबिज हुई थी. मध्य प्रदेश की सत्ता में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने उस समय वापसी कर ली थी जब मार्च 2020 में कांग्रेस के 21 विधायकों ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था.
कमलनाथ का वादा
कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज घोषणा करता हूं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कई अहम फैसले लेने का काम किया जाएगा. महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देंगे और (भरा हुआ) रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य करीब 1,108 रुपये है.