मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस लगातार सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर हमलावर है. बीजेपी पर ताजा हमला कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने किया है. शनिवार को उन्होंने सूबे की बीजेपी सरकार पर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उसे ‘‘लात मारकर हटा देना चाहिए. कमलनाथ ने ‘बेरोजगार महा पंचायत’ में वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि यहां कैसी सरकार चल रही है? जिस सरकार की प्राथमिकता में युवा नहीं, उस सरकार को उखाड़ने की जरूरत है. ये कठोर शब्द इसलिए क्योंकि प्रदेश के युवा हमारा भविष्य हैं…आज मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी पहले खाली पद भरें, बाकी काम बाद में करेंगे. आपको बता दें कि इस साल होने वाले चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी हर वर्ग को साधने में लगी हुई है. दोनों पार्टियां युवा वोटरों को लुभाने में जुट चुकी हैं. कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है. अब चुनाव के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि युवा वोटरों को कौन सी पार्टी लुभाने में सफल हो सकी है.

कई बेरोजगार युवाओं ने मुझे पत्र दिया : कमलनाथ

कमलनाथ ने इंदौर में युवाओं की आयोजित ‘‘बेरोजगार महापंचायत’’ में कहा कि मध्य प्रदेश के कई बेरोजगार युवाओं ने मुझे पत्र दिया है कि सरकारी पदों पर उनकी भर्ती के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. यह बड़ी चिंता का विषय है. मुझे ताज्जुब होता है कि राज्य में आखिर कैसी सरकार चल रही है? उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उस सरकार को लात मारकर हटा देना चाहिए. सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सूबे में पटवारियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कथित घोटाले की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी.

Also Read: MP Election: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ कमलनाथ का छिंदवाड़ा, धीरेंद्र शस्त्री के बाद पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा

मध्यप्रदेश का नाम हो चुका है ‘घोटाला प्रदेश’

‘‘बेरोजगार महापंचायत’’ में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलनों के नाम पर नौटंकी करते हुए सूबे में करोड़ों रुपये का निवेश लाने का झूठा दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा करते हैं, लेकिन वह राज्य सरकार के खाली पद भर दें, वही काफी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार के राज में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का तंत्र विकसित कर दिया गया है. कमलनाथ ने बीजेपी सरकार के राज में 250 घोटालों का आरोप लगाया और कहा कि इन गड़बड़ियों के चलते मध्यप्रदेश का नाम ‘घोटाला प्रदेश’ हो चुका है.

Also Read: MP Election 2023 : बीजेपी वालों ने ले ली है धर्म की एजेंसी? सनातन धर्म मामले को लेकर कमलनाथ का बयान

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी थी कांग्रेस की सरकार

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की और सपा, बसपा और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस से विद्रोह के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई. इसके बाद प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनी. यहां इस बार खास बाते ये है कि पिछली बार कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाले सिंधिया इस बार बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं.