MP Election: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ कमलनाथ का छिंदवाड़ा, धीरेंद्र शस्त्री के बाद पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा
MP Election 2023 : छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. कुछ श्रद्धालु अपने परिवार के साथ कथा पंडाल में ही रात गुजारे. जानें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्या कहा
![MP Election: चुनाव के पहले भक्तिमय हुआ कमलनाथ का छिंदवाड़ा, धीरेंद्र शस्त्री के बाद पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/402ecc8e-16d2-45e0-97e0-7e030c308b91/chinwada.jpg)
मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है. इस बीच प्रदेश का एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी चर्चा सबकी जुबान पर है. यह क्षेत्र इन दिनों भक्तिमय हो चला है. जी हां…हम बात कर रहे हैं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की जहां के सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का शनिवार को अंतिम दिन था. आखिरी दिन कथा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक चली. समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी नजर आये.
सिमरिया हनुमान मंदिर में पिछले पांच दिन से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही थी. कथा समापन के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराज जी आपकी जो कथा है, वह काफी कम दिन में खत्म हो गई. इससे हमारा पेट नहीं भरा.
आपको बता दें कि इससे पहले छिंदवाड़ा उस वक्त चर्चा में आया जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पाठ करने पहुंचे थे. धीरेंद्र शास्त्री के साथ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसपर यूजर की लगातार प्रतिक्रिया आ रही थी.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश में खासी सक्रिय नजर आ रही है. इस क्रम में पिछले दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पाठ किया था. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का अपने गढ़ छिंदवाड़ा में अपने बेटे एवं सांसद नकुलनाथ के साथ आरती उतारकर स्वागत किया था.
छिंदवाड़ा पर एक नजर: आइए एक नजर छिंदवाड़ा पर डालते हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली दफा छिंदवाड़ा से 1980 में लोकसभा के लिए चुने गये थे और 1997 में उपचुनाव में उनकी एकमात्र पराजय के साथ उन्होंने कई दफा इस लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराया. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतने में कामयाब रही लेकिन छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ ने 35 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. आपने किले को मजबूत करने के लिए पिता-पुत्र इलाके में खासे सक्रिय नजर आते हैं.