Weather Forecast: देश में एक बार फिर मौसम बदल गया है. कोहरे और ठंड के बीत कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले एक दो दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ आंधी चल सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले चार से 5 दिनों के दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ेंगे. इसके अलावा बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 31 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर आ सकता है. जिसके कारण मौसम के रुख में बदलाव देखने को मिलेगा.

दिल्ली में घना कोहरा और बारिश

दिल्ली में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ हल्की बारिश भी हुई. घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित रहा. दिल्ली में बारिश भी हुआ जिससे मौसम की तल्खी और बढ़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रात में दिल्ली में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

शिमला में बर्फबारी
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच बारिश हो रही है तो वहीं शिमला में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. कई जगहों पर सैलानी सेल्फी लेते नजर आये.वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें, जनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में कुछ खास बर्फबारी नहीं हुई थी. अब जनवरी महीने के आखिरी दिन में बर्फबारी से पर्यटकों का मन खुश कर दिया है. इधर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भी भारी बर्फबारी हुई है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश
नये पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी दिखा.  प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी बुधवार को हल्की बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंट में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक पांच मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ में हुई. इसके अलावा सरदारशहर में चार मिमी, अनूपगढ़ और तारानगर में तीन-तीन मिमी, पीलीबंगा में दो और रावतसर में एक मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक तीन-चार फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई.

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे
ठंड और कोहरे से यूपी भी बेहाल है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. घना कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. नोएडा के अलावा गुरुग्राम में भी शीतलहर और घना कोहरा छाए रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज से चार फरवरी तक पहाड़ों पर दो सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने जा रहे हैं. इनका असर मैदानों तक होने वाला है. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी नजर आ सकता है.

बिहार में ठंड से लोगों का बुरा हाल
बिहार में ठंड की तल्खी बरकरार है. मौसम विभाग की मानें तो छह फरवरी से एक बार फिर ठंड जोर पकड़ सकती है. बता दें, 31 जनवरी और तीन फरवरी को एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. इसके कारण बिहार में भी मौसम में तल्खी दिख सकती है.

झारखंड में बारिश के आसार
मौसम में बदलाव झारखंड में भी दिखेगा. झारखंड में एक फरवरी को बारिश की संभावना है. दो फरवरी से मौसम साफ हो सकता है. वहीं मौसम का मिजाज बदलने से न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में कमी हो सकती है. बता दें, झारखंड के कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक 1 फरवरी को कई और राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण केरल, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ