नयी दिल्ली : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ पिछले साल 15 जून को हुए संघर्ष में जान गंवानेवाले सैनिकों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल किये गये हैं. नेशनल वार मेमोरियल में गलवान घाटी के सभी 20 शहीदों के नाम उकेरे गये हैं.

मालूम हो कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू सहित 20 सैनिकों ने जान गंवा दी थी. इस झड़प में चीन की सरकार ने भी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन संख्या बताने से इनकार कर दिया था.

इससे पहले गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए देश के जांबाज 20 सैनिकों को सरकार ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था. कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र, नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, हवलदार तेजेंद्र सिंह, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को वीर चक्र और 14 अन्य सैनिकों को सेना मेडल से नवाजा गया है.

मालूम हो कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प में दोनों देशों को काफी क्षति उठानी पड़ी थी. इसके बावजूद अभी तक भारत और चीन के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है. एलएसी पर दोनों देशों के बीच अब भी तनाव की स्थिति है.

गलवान घाटी के शहीद

  1. कर्नल बी संतोष बाबू

  2. सूबेदार एन सोरेन

  3. सुबेदार मनदीप सिंह

  4. हवलदार के पलानी

  5. हवलदार सुनील कुमार

  6. हवलदार बिपुल रॉय

  7. सूबेदार सतनाम सिंह

  8. नायक दीपक कुमार

  9. सिपाही कुंदन कुमार ओझा

  10. सिपाही राजेश कुमार

  11. सिपाही गणेश राम

  12. चंद्रकांत प्रधान

  13. सिपाही अंकुश

  14. सिपाही गुरबिंदर

  15. सिपाही गुरतेज सिंह

  16. सिपाही चंदन कुमार

  17. सिपाही अमन कुमार

  18. सिपाही अंकुश

  19. सिपाही जयकिशोर सिंह

  20. सिपाही गणेश हंसदा