PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर के बाद रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं. आज कार्यक्रम का 106वां एपिसोड प्रसारित किया होगा. आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर लखनऊ में खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. आज भी टीम इंडिया के जीतने के कयास लगाये जा रहे हैं. ‘मन की बात’ में पीएम मोदी टीम इंडिया को बधाई दे सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यों हर जीत के बाद वे भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आते हैं.