मुख्य बातें

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बाढ़ और प्राकृत आपदाओं की चर्चा की. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया. पीएम मोदी इससे पहले 18 जून को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी.