मुख्य बातें

Mann ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात प्रोग्राम का आज 100वां एपिसोड पूरा हो गया. 100वें Episode को लेकर देशभर में खास तैयारियां की गई थी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है.