‘फीडबैक यूनिट’ कथित जासूसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की. इधर दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

विरोध मार्च करते हुए बीजेपी समर्थक पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए. उसके बाद पुलिस के साथ झटप भी हुई. फिर दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

सीबीआई को ‘जासूसी’ मामले में मनीष सिसोदिया को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से फीडबैक यूनिट द्वारा जासूसी से संबंधित मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुरंत गिरफ्तार करने और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच करने की मांग की. केंद्र द्वारा सीबीआई को अभियोजन की मंजूरी देकर सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज करने का रास्ता साफ होने के बाद भाजपा की प्रतिक्रिया आई है.

Also Read: Manish Sisodia: जल्द सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ जेल में होंगे मनीष सिसोदिया, CBI केस को मंजूरी पर बोली बीजेपी

गृह मंत्रालय ने सिसोदिया के खिलाफ CBI को केस दर्ज करने की मंजूरी दी

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को अवगत कराया कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है.

केंद्र के फैसले पर गुस्से से लाल हुए सिसोदिया

इस कदम को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए सिसोदिया ने कहा कि पार्टी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, आप नेताओं के खिलाफ और ‘तुच्छ’ मामले दर्ज किए जाएंगे. सीबीआई ने कहा था कि उसने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित फीडबैक यूनिट ने कथित तौर पर राजनीतिक खुफिया जानकारी एकत्र की. एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी.