TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने शरद पवार और गौतम अदाणी की मुलाकात पर तीखा हमला बोला है, महुआ ने अपने ट्वीटर वॉल पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अदाणी हमाम में सब नंगे हैं’, महुआ ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा,’मुझे महान मराठों का मुकाबला करने में कोई डर नहीं है. उम्मीद ही कर सकते हैं कि उनमें पुराने रिश्तों से पहले देश को रखने की अच्छी समझ हो, मेरा ट्वीट विपक्ष विरोधी एकता नहीं है. बल्कि जनहित के पक्ष में है’.


दो घंटे चली पवार और अदाणी की मुलाकात 

महुआ मोइत्रा का ये ट्वीट अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की विपक्ष की मांग के बीच दक्षिण मुंबई में पवार के सिल्वर ओक आवास पर कथित तौर पर पवार से मिलने के कुछ घंटे बाद आया. पीटीआई ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली

जानिए अदाणी को लेकर पवार ने क्या कहा था 

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश के बीच अडानी के मुद्दे पर पवार के रुख ने विपक्षी दलों में खलबली मचा दी. पवार ने वरिष्ठ सहयोगी कांग्रेस से विचरण पर स्थिति ली और कहा कि उन्होंने जेपीसी के बजाय अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक समिति का पक्ष लिया. राकांपा सुप्रीमो ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के पास संसद में संख्यात्मक शक्ति के आधार पर जेपीसी में बहुमत होगा और इससे इस तरह की जांच पर संदेह पैदा होगा.

जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर के आरोपों को खारिज कर दिया था, उन्होंने बाद में कहा कि उनकी पार्टी एकता के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग का विरोध नहीं करेगी.