नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन के एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक उड़ान प्रशिक्षक की मृत्यु हो गयी और एक प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने घटना पर संवेदना जताते हुए कहा है कि घटनास्थल पर जांच दल को भेजा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के श्रीविले पार्ले केलवानी मंडल ग्रुप के नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) एकेडमी ऑफ एविएशन के एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक उड़ान प्रशिक्षक की मृत्यु हो गयी और एक प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा है कि, ”एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है.”

साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि ”दुर्भाग्य से, हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से गुजरात और महाराष्ट्र के लिए आठ नयी उड़ानों की वर्चुअल शुरुआत की. यहां उन्होंने कहा कि मोदी जी का स्वप्न, ”हवाई चप्पल पहननेवाला हर व्यक्ति हवाई सफर करे” इसे पूरा करना हमारा संकल्प है.”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘उड़ान’ योजना के तहत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर के लिए उड़ानें जोड़ कर हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं, और जल्द ही पूरे होंगे. स्पाइसजेट अक्टूबर 2021 से खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो रूट शुरू करने जा रही है. साथ ही 18 जुलाई से स्पाइसजेट दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली रूट पर भी एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ रही है.