‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को महाराष्ट्र सरकार विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी कर रही है. उर्मिला का नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने 12 लोगों के नाम की सूची भेजी है जिनमें उर्मिला का नाम भी शामिल है.
किन – किन का नाम है शामिल
महाराष्ट्र में शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. तीनों ही पार्टियों को मौका मिला था कि वह अपने तरफ से चार नाम दे सकती हैं. एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम फाइल किया है जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटील, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम आगे किया है . शिवसेना ने अभिनत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ तीन और नाम भेजा है जिनमें चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटील का नाम शामिल है.
Also Read: विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत और अमेरिका संबंध मजबूत, हमें भी रिजल्ट का इंतजार है
उर्मिला पर कांग्रेस ने भरोसा जताया था . लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हुईं थी. उन्हें मुंबई नॉर्थ से टिकट दिया गया था. इस सीट में उर्मिला ने खूब प्रचार किया लेकिन उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था.
12 सीटें इस साल जून में खाली हुई
महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुई हैं. संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल साहित्य, कला, विज्ञान, सहकारी आंदोलन और समाजसेवा के जुड़ी 12 हस्तियों को राज्य की विधान परिषद के लिये मनोनीत कर सकते हैं.
Also Read: सुशांत मामले पर याचिका, केंद्र ने कहा, टीवी समाचार मामले में कानून पर्याप्त
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल से चार-चार नामों की सिफारिश करेंगी. मातोंडकर के अलावा मराठी अभिनेता तथा शिवसेना नेता आदेश बांडेकर, गायक आनंद शिंदे, भाजपा छोड़ एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खड़से और किसान नेता राजू शेट्टी के नामों की भी चर्चा है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak