Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी, ये तो तय माना जा रहा है, लेकिन सीएम को लेकर अबतक सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान किया है कि सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी. पीएम मोदी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. इससे पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने साफ किया कि बीजेपी से ही सीएम होगा. इस बीच सबकी नजर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर टिकी हुई है जो बीमार चल रहे हैं. सतारा जिले में अपने पैतृक गांव में वे वर्तमान में हैं. यहां उनका इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. शिंदे पिछले दो दिनों से बुखार और गले में संक्रमण से पीड़ित हैं.

एकनाथ शिंदे के पारिवारिक डॉक्टर आरएम पात्रे के हवाले से इंडिया टुडे डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित की है. इसके अनुसार, शिंदे पिछले दो दिनों से बुखार, सर्दी और गले के संक्रमण से पीड़ित हैं. उन्हें एंटीबायोटिक्स और स्लाइन दी जा रही है. एक या दो दिन में उनके ठीक होने की उम्मीद डॉक्टरों को है. डॉ. पात्रे ने कहा, ”अब उनकी हालत ठीक है. ये बुखार के साइड इफेक्ट हैं, लेकिन 3-4 डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है. शिंदे ऐसे समय में बीमार हैं जब महायुति गठबंधन विभागों के बंटवारे और अगले मुख्यमंत्री को लेकर विचार-विमर्श कर रहा है.

Read Also : Maharashtra New CM: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म, अजित पवार ने बताया किस पार्टी के खाते क्या? देखें VIDEO

कई दिनों के सस्पेंस के बाद एकनाथ शिंदे का बयान सप्ताह की शुरूआत में आया. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करेंगे. इसके बाद शीर्ष पद के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम का रास्ता साफ हो गया. हालांकि अभी तक किसी नाम की घोषणा महायुति गठबंधन की ओर से नहीं की गई है. हालिया घटनाक्रमों से फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है.