Goa Assembly Election 2022 गोवा विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है और आज प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का डिजिटल घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उनके साथ मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और संजय राउत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

मनोहर पर्रिकर के बेटे को समर्थन देने की घोषणा

शिवसेना का डिजिटल घोषणापत्र जारी करने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को समर्थन देने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि हमने गोवा के पूर्व दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर का स्पष्ट और साफ दिमाग से समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई गुप्त बैठक नहीं हुई है.


गोवा में नहीं हुआ कोई सतत विकास

आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव शिवसेना के भविष्य के बारे में नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों और उनके भविष्य के बारे में है. शिवसेना नेता ने कहा कि हालांकि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. लेकिन, गोवा में कोई सतत विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पानी और बिजली की आपूर्ति जैसी समस्याएं अभी भी लोगों के सामने आ रही हैं. अगर ऐसा है, तो हम यह समझने में विफल रहते हैं कि राज्य ने प्रगति की है या नेताओं ने प्रगति की है.

गोवा में शिवसेना और एनसीपी साथ लड़ रहे चुनाव

बता दें कि गोवा में शिवसेना और एनसीपी चुनाव साथ चुनाव लड़ रही है. राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी मुख्‍य मुकाबलें में मानी जा रही है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम आने वाले समय में सभी जगहों से चुनाव लड़ेगे. चाहे वे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव या फिर ग्राम पंचायत का चुनाव. हमारी पार्टी हर चुनाव लड़ेगी. आदित्‍य ठाकरे ने कहा शिवसेना की जरूरत सभी राज्यों में है.

Also Read: Uttarakhand Chunav: राहुल गांधी पर हिमंत बिस्वा के विवादित बोल, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर कहा…