‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र की राजनीति दिल्ली में शिफ्ट हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बैठक हो रही है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, और अजित पवार शाह के साथ मीटिंग में मौजूद हैं.
शाह से मीटिंग के पहले सुनील तटकरे के साथ बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और सांसद सुनील तटकरे के साथ बैठक हुई. लंबी मीटिंग के बाद फडणवीस और अजित पवार शाह से मिलने तटकरे के आवास से रवाना हुए.
सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री चेहरे पर दिया बड़ा बयान
सरकार गठन और सीएम चेहरे पर महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “इतनी जल्दी क्यों है? जब भी पार्टियां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतती थीं, तो उन्हें हमेशा 14 से 15 दिन लगते थे. हमने राज्य में सरकार बनाई है. कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए.” शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे के बयान पर उन्होंने कहा, कांग्रेस में बहुत अहंकार है. जनता ने उन्हें असलियत दिखा दी है. कभी अहंकार नहीं करना चाहिए. जनता का दिल जीतने की बजाय उनका एकमात्र उद्देश्य चुनाव जीतना था.
एकनाथ शिंदे का तेवर हुआ डाउन
महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री को लेकर जारी खींच-तान के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि सरकार गठन में उनकी ओर से कोई दिक्कत नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उसे मंजूर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी फैसला बीजेपी का होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक दिन पहले शिंदे को पीएम मोदी का फोन आया था. दावा किया जा रहा है कि फोन आने के बाद ही शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की जिद्द छोड़ी है.