‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Maharashtra Elections 2024: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने रविवार को 14 उम्मीदवारों की नयी सूची जारी की. जिसमें दो सीटों पर उम्मीदवार बदल दिया है.
इन दो सीटों पर कांग्रेस ने बदले उम्मीदवार
कांग्रेस ने महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिया है. औरंगाबाद पूर्व से पहले मधुकर किशनराव देशमुख को टिकट दिया था, अब उनके स्थान पर लहू एच शेवाले को मैदान में उतारा गया है. वहीं अंधेरी पश्चिम से पहले सचिन सावंत को टिकट दिया गया था अब अशोक जाधव को मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस की पूरी सूची यहां देखें
अमलनेर – डॉ अनिल नाथू शिंदे
उमरेड- संजय नारायणराव मेशराम
आर्मोरी- रामदास मसराम
चंद्रपुर – प्रवीण नानाजी पडवेकर
बल्लारपुर – संतोषसिंह चंदनसिंह रावत
वारोरा – प्रवीण सुरेश काकड़े
नांदेड़ उत्तर – अब्दुल सत्तार अब्दुल गफूर
औरंगाबाद पूर्व – लहू एच. शेवाले (मधुकर किशनराव देशमुख के स्थान पर)
नालासोपारा – संदीप पांडे
अंधेरी पश्चिम – अशोक जाधव (सचिन सावंत के स्थान पर)
शिवाजीनगर – दत्तात्रेय बहिरत
पुणे छावनी – रमेश आनंदराव भागवे
सोलापुर दक्षिण – दिलीप ब्रह्मदेव माने
पंढरपुर – भागीरथ भालके