Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह साबित कर दिया कि असली शिवसेना उन्हीं के पास है. दरअसल, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने विरोधी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है.

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी की सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों को हराया. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का वोट प्रतिशत 12.38 रहा, इसकी तुलना में शिवसेना (यूबीटी) का मत प्रतिशत 9.96 दर्ज किया गया.

Read Also : Maharashtra Election Result: ‘लाडकी बहीण योजना गेम चेंजर’, प्रचंड जीत के बाद शिंदे, पवार और फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

230 सीट पर जीती महायुति

बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर इस गठबंधन ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) केवल 46 सीट पर सिमटकर रह गई.