‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Mahakumbh 2025 : बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा- सुविधाओं के साथ इतना बड़ा मेला बसाना आसान काम नहीं है. यह काम केवल सीएम योगी ही कर सकते हैं. मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि योगी सरकार ने दिव्य,भव्य और सुरक्षित मेले के आयोजन का जो सपना देखा है वो साकार होने जा रहा है. अपनी विजिट के दौरान एक्टर ने रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का नजारा देखा. बोटिंग भी की.
संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है जो सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी करने में जुटी हुई है. इससे महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा. उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि यह मेला सभी का है. इसे साफ और स्वच्छ बनाए रखना सिर्फ सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: पूर्ण , अर्ध और महाकुंभ में ये है अंतर, जानें यहां
कब से शुरू होगा महाकुंभ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उत्सव व मेला होता है, जिसमें दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
कब खत्म होगा महाकुंभ?
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा.
महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?
-मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
-मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी 2025
-बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
-माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
-महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025
पूर्ण , अर्ध और महाकुंभ में क्या है अंतर?
अर्धकुंभ मेला हर 6 साल में लगता है. पूर्णकुंभ मेला हर 12 साल में लगता है. महाकुंभ मेला हर 144 साल में लगता है.
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : जापान, स्पेन से विदेशी संत भी पहुंचे महाकुंभ, खूब कर रहे योगी की तारीफ