Lok Sabha Security Lapse : लोकसभा में बीते दिन 13 दिसंबर को दो आरोपी घुस गए. साथ ही दो आरोपी परिसर में भी हंगामा करते पकड़े गए. संसद की सुरक्षा में सेंध करने के आयरोप में जब चारों को गिरफ्तार किया गए तो इस घटना के तार कई जगह जुड़े और कुल छह लोगों के नाम सामने आए. साथ ही इस कांड के मुख्य आरोपी ललित झा ने बीते दिन पुलिस के सामने सरेंडर किया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया था. संसद की सुरक्षा में चूक मामले के आरोपी ललित को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले ललित झा के मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस सफदरगंज अस्पताल लाई थी और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

अन्य चार आरोपी भी सात की रिमांड पर

बता दें कि इससे पहले अन्य चार आरोपियों को भी सात की रिमांड पर भेजा जा चुका है. इस बीच दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले के संबंध में दो और लोगों से पूछताछ की है. सूत्र ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की काउंटर इंटेलीजेंस इकाई ने गुरुवार देर रात दो लोगों को पकड़ा जिनमें से एक राजस्थान से है. उसने बताया कि इन दोनों ने ललित मोहन झा की मदद की थी जिसे संसद की सुरक्षा में चूक की घटना का कथित सरगना बताया जा रहा है. पुलिस सूत्र ने बताया कि ललित झा बुधवार से ही फरार था जब चार लोगों ने संसद में और उसके बाहर सुरक्षा में सेंध लगायी थी. ललित झा गुरुवार रात को नयी दिल्ली जिले में एक पुलिस थाने पहुंचा और काउंटर इंटेलीजेंस इकाई का एक दल उससे पूछताछ कर रहा है.

‘वह उस दिन आ नहीं सका था’

सूत्र ने बताया कि जिन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें से एक मूल रूप से उस समूह का हिस्सा बनना चाहता था जिसने संसद की सुरक्षा में सेंध लगायी लेकिन ‘वह उस दिन आ नहीं सका था.’ पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं या उनसे पूछताछ की गयी है. इनके अलावा कुछ और लोग हैं जो सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह युवा फैन क्लब’ से जुड़े थे जिसे अब ‘डिलीट’ कर दिया गया है. सूत्र ने बताया कि पुलिस इस समूह के सदस्यों की सूची हासिल करने का प्रयास कर रही है.

Also Read: Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस कैसे पहुंची मास्टर माइंड ललित झा तक? जानें यहां चार मोबाइल फोन नष्ट कर दिए!

उसने बताया कि शिक्षक और एक एनजीओ सदस्य झा ने कहा कि उसने सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल से लिए चार मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं लेकिन उसके दावे की पुष्टि की जा रही है. इन चारों ने ही संसद के भीतर और बाहर इस योजना को अंजाम दिया था. काउंटर इंटेलीजेंस दल ने यह पता लगाने के लिए भी झा से पूछताछ की है कि क्या उसे संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए किसी व्यक्ति या संगठन ने निर्देश दिया था. पुलिस ने बताया कि सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए चारों आरोपियों को जांच के तहत उनके गृह नगर ले जाया जाएगा. उन्हें उन जगहों पर ले जाया जाएगा जहां उन्होंने इस योजना को अंजाम देने के लिए मुलाकात की थी.