‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव से जुड़ी यूं तो कई खबर आ रही है, लेकिन यूपी की दो सीट ऐसी है जिसके बारे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस इन सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाएगी. जी हां…हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट की, जहां से क्रमश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस गुरुवार को खत्म होने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि इस मामले पर फैसला होगा. अगले 24-30 घंटों में पार्टी की ओर से ऐलान कर दिया जाएगा.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है. इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने में चंद घंटे ही शेष हैं. आपको बता दें कि अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट पर जीत का परचम लहराया है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार, राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन इस संबंध में गांधी परिवार द्वारा अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है.
राहुल गांधी इस विचार के पक्ष में नहीं
खबरों की मानें तो प्रियंका गांधी भी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं, लेकिन पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाया जा रहा है जिसके मद्देनजर राहुल गांधी इस विचार के पक्ष में नहीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य सांसद बनें. दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक अहम बैठक हुई थी लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल सका.
Read Also : Lok Sabha Election 2024 : अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी भी फंसा है पेंच, जयराम रमेश ने बताई यह खास बात…
कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं ये मांग
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व पहले ही सीईसी और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने की बात कह चुका है. सीईसी सदस्यों ने पिछले दिनों हुई बैठक के दौरान कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के विचार का समर्थन किया था. अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरना देने की भी खबर आई थी. ये मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस गांधी परिवार के किसी सदस्य को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाए.