लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच बड़ी खबर कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जद(एस) को चार लोकसभा सीट देने के लिए सहमत हैं, यह बीजेपी के साथ चुनावी समझौते के तहत हुआ है.

यहां चर्चा कर दें कि दक्षिण भारत के एक अहम राज्य कर्नाटक में बीजेपी हर हाल में ज्यादा सीटें लाना चाहती है. पिछली बार राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली थी. साल 2019 में बीजेपी ने राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बची तीन सीटों में एक-एक सीट कांग्रेस, जेडीएस और निर्दलीय के खाते में गई थी.

आगामी लोकसभा चुनाव में जेडीएस के साथ गठबंधन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी ने हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें फाइनल कर ली हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले और गरमायेगा इंडिया-भारत का विवाद, मुलायम सिंह भी भेज चुके हैं प्रस्ताव, अखिलेश को ऐतराज

बीजेपी-जेडीएस गठबंधन होने से किसका फायदा ? जानें

इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी मात दी है. जब कर्नाटक की बात आती है तो जेडीएस के साथ बीजेपी के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लोग लगाने लगते हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने से दोनों पार्टियों को मदद मिलेगी. एक सवाल यह है कि क्या दोनों पार्टियां एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर कर सकती हैं? हाल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 36 फीसदी और जेडीएस का 14 फीसदी था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी को 52 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.