‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव टल गया है. अब यहां छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. इससे पहले इन दोनों सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने थे. जम्मू कश्मीर के कई दलों ने चुनाव आयोग से अनंतनाग और राजौरी सीट से चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया था. जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया. दरअसल, राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कहा था कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड बाधित है. इस कारण चुनाव प्रचार नहीं हो पा रहा है.