Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (1 मई) से गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात में वो कई चुनावी सभा और रैलियों में शिरकत करेंगे. अपने दौरे के पहले दिन वे पीएम मोदी बनासकांठा में रैली करेंगे. पीएम मोदी की रैली आज दोपहर साढ़े 3 बजे होगी.  इसके बाद शाम 5 बजे के करीब पीएम मोदी साबरकांठा जाएंगे. जहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें, बनासकांठा से बीजेपी रेखाबेन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि, साबरकांठा से तुषार चौधरी बीजेपी प्रत्याशी हैं.  गुजरात में तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी.

तीसरे चरण के तहत गुजरात में होगी वोटिंग

बता दें, गुजरात में  तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी. गुजरात में से 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. दरअसल,  गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध बीजेपी के खाते में आ चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र खारिज होने और बाकी के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है.

धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब तक वह जीवित हैं दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने देंगे. पीएम मोदी ने यह बात कांग्रेस के इस आरोप पर कही कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को देकर राज्य को तुष्टीकरण की प्रयोगशाला बना दिया है. तेलंगाना के जहीराबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा.

पीएम मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि जब 2004 और 2009 में अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के रिकॉर्ड संख्या में सांसद एवं विधायक थे, उसने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया था. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 26 जातियां लंबे समय से ओबीसी का दर्जा मांग रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूरी नहीं दी बल्कि रातोंरात मुसलमानों को ओबीसी में श्रेणीबद्ध कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले दिन से ही संविधान का अपमान करना शुरू कर दिया था, जब इसने भीम राव आंबेडकर द्वारा लिखे संविधान से रामायण एवं महाभारत के चित्र हटा दिये. प्रधानमंत्री ने परोक्ष तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे की दादी ने संविधान को चूर-चूर कर दिया और देश में आपातकाल लगा दिया तथा लाखों लोगों को जेल में डाल दिया. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Delhi DPS Bomb Threat: दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस का तलाशी अभियान जारी