‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच रविवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हरियाणा की चार सीट के उम्मीदवारों का नाम नजर आ रहा है. बीजेपी की ओर से पार्टी में शामिल हुए उद्योगपति नवीन जिंदल और रणजीत सिंह चौटाला को टिकट देने का काम किया गया है. नवीन जिंदल ने टिकट मिलने से कुछ देर पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ा था और बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी थी. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और हुआ भी यही.
नवीन जिंदल ने क्या कहा
बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नवीन जिंदल का पहला रिएक्शन सामने आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि बीजेपी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया और कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. मैं इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आगे उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोग मेरे परिवार की तरह हैं. मुझे उनसे हमेशा बहुत प्यार और स्नेह मिला है. ‘विकसित भारत’ के विज़न में मैं योगदान करना चाहता हूं. इसके लिए काम करना मेरे लिए खुशी की बात होगी.
बीजेपी उम्मीदवार की सूची
- कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
- हिसार से रणजीत चौटाला को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
- सोनीपत से मोहन लाल बडौली को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
- रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
Read Also : Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल होते ही नवीन जिंदल की लगी लॉटरी, कुरुक्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
आपको बता दें कि नवीन जिंदल 2004 से 2014 तक कांग्रेस सांसद के रूप में लोकसभा में कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते नजर आ चुके हैं.