‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को अब वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. वहीं माधवी लता ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा कि ये Y+ सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है. उन्होंने कहा कि वो इंसान जिसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है. असदुद्दीन ओवैसी जिनकी दोस्ती किंग्स दल से हो सकती है, जो वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा होने पर भी चुप रहते हैं. अब तो उन्हें सोचना पड़ेगा कि असदुद्दीन ओवैसी जीत हासिल करने के लिए किस-किस को पालकर बड़ा कर रहे हैं.
ओवैसी पर साधा निशाना
इधर, हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता ने ओवैसी के खिलाफ हमला किया है. उन्होंने ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की धमकियां कौन दे रहा है?. माधवी तला ने कहा कि ओवैसी की दोस्ती के स्तर को देखिए. उनकी दोस्ती आईएसआईएस, राजाओं के समूह के लोगों से है. इसके बाद भी वो कहता है कि यहां उसका गढ़ है और फिर कहता है कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने माधवी को उतारा
गौरतलब है कि हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें, ओवैसी साल 2004 से लगातार हैदराबाद से सांसद रहे हैं. बीते चार चुनावों से वो हैदराबाद से जीतते आ रहे हैं. हैदराबाद की सीट उन्हें अपने पिता से विरासत के तौर पर मिली है, क्योंकि 1984 से उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी सांसद रहे थे. ओवैसी के पिता 1984 से 2004 तक लगातार 6 बार हैदराबाद से जीते थे.
40 सालों से हैदराबाद जीतती आ रही है ओवैसी की पार्टी
AIMIM पार्टी बीते 40 सालों से हैदराबाद की सीट जीतती आ रही है. पहले छह बार ओवैसी के पिता पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी इस सीट से सांसद रहे. इसके बाद बीते चार बार से खुद असदुद्दीन ओवैसी यहां से सांसद रहे हैं. 18वीं लोकसभा चुनाव में यह पहली बार हो रहा है जब बीजेपी ने इस सीट से किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. इससे पहले 2014 और 2019 में बीजेपी ने ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से डॉ भगवंत राव को मैदान में उतारा था. लेकिन, दोनों बार के चुनाव में ओवैसी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता
माधवी तला बीजेपी उम्मीदवार होने के साथ-साथ विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन भी हैं. एक्टिव राजनीति से उनका सीधा नाता कभी नहीं रहा है. वो राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक नहीं रखती है. माधवी तला एक बिजनेस वुमन हैं. इसके अलावा वो भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं. कॉलेज के दिनों में वो एनसीसी कैडेट रही थी. उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक और स्नाकोत्तर की डिग्री हासिल की हैं. उन्होंने तीन के खिलाफ अभियान के लिए जाना जाता है.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती, पीडीपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा