‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. बीजेपी इस बार एक नारे के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रही है वो है- अबकी बार 400 पार…इस बीच पार्टी यूपी में ज्यादा जोर लगा रही है. प्रदेश की 80 में से 75 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है बाकी की सीटों पर उसके सहयोगी मैदान में हैं.
बीजेपी ने यूपी में अपने कोटे की 75 में से 73 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि दो सीटों पर अभी तक अपने पत्ते पार्टी की ओर से नहीं खोले गये हैं. प्रदेश की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है, उनके लिए पांचवे चरण में 20 मई को लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये सीट एक सीट रायबरेली की है जबकि दूसरी सीट कैसरगंज है. कैसरगंज सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के ही बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं, लेकिन पार्टी उन्हें टिकट देगी भी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या कहा बृजभूषण शरण सिंह ने
डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से अपनी सीट को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि कैसरगंज बीजेपी की ही सीट है. भले ही वे एक घंटे पहले ही उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाए, लेकिन राज्य की जनता बीजेपी को ही जिताने का काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि क्या बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया है? क्या पार्टी ने ऐसी सूची जारी की है जिसमें मेरा नाम नहीं है? तो मैं यह बताना चाहता हूं कि कैसरगंज 400 सीटों में से एक है जहां बीजेपी को जीत मिलने जा रही है.
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी को कैसरगंज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम जीत की शुरुआत यहीं से करेंगे…कैसरगंज के लोगों को अचानक खुशखबरी मिलेगी…पूरा लोकसभा का इलाका खुश हो जाएगा.