‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चौथे चरण का मतदान जारी है. चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. हैदराबाद लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. इस सीट से ओवैसी और बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के बीच खास मुकाबला है. इस बीच भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मलकपेट पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
माधवी लता पर केस दर्ज
पुलिस ने बीजेपी नेता माधवी लता पर आईपीसी की धारा 171 सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें, माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि वो मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिला वोटरों से अपनी आईडी दिखाने को कह रही है. मतदान केंद्र के अंदर उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को बुर्का हटाने के लिए भी कहा. इसके कारण मतदान केंद्र पर हंगामा भी हुआ.
हैदराबाद के कलेक्टर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि मलकपेट थाने में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (सी), 186, 505 (1) (सी) और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. वह पुलिस कर्मियों को यह कहती हुई भी सुनी गईं कि मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया जाए.तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीट पर मतदान हो रहा है. हैदराबाद सीट पर माधवी लता का मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से है.
वहीं, हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा है कि 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है. पुलिस महिला कांस्टेबलों को मतदाता पहचान पत्र के साथ चेहरे की जांच करने का निर्देश नहीं देना चाहती है. जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है. भाषा इनपुट के साथ