‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी. जिसमें पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. आप ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारत की उम्मीदवार बनाया है. जबकि आम ने दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी उम्मीदवार होंगे. पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, हरियाणा के कुरूक्षेत्र से पार्टी ने सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
दिल्ली और हरियाणा के लिए लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि उम्मीदवारों के बारे में फैसला लेने में सबसे बड़ा मानदंड यह तय किया गया है कि ये जमीन से जुड़े नेता हैं. चौबीसों घंटे लोगों के बीच रहते हैं और उनके लिए काम करते हैं. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह साफ है कि बीजेपी सांसद न तो जनता के बीच दिखते हैं और न ही कोई काम करते हैं. इसलिए पार्टी ने इन नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है.
दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया है. बीते तीन दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मुहर लगी थी. सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार रही है.
पंजाब की 13 सीटों पर आप- कांग्रेस अलग-अलग उतारेंगे प्रत्याशी
बता दें, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. हालांकि पंजाब को लेकर कोई गठबंधन नहीं हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब की 13 लोगसभा सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं. दोनों पार्टी पंजाब को छोड़कर हरियाणा, गुजरात और गोवा में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट दी गई हैं.