मुख्य बातें

Lockdown 5.0/Unlock 1 Guidelines : केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन 5 को 1 जून से लेकर 30 जून तक रखा जाएगा. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के बाहर रह चीज सरकार चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर देगी. इसके अलावा राज्य सरकारों को भी पूरी छूट दी गई है कि वो अपने अनुसार फैसले लें ताकि अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जा सके. सरकार ने लॉकडाउन 5 में रहते हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी चीजें खोलने के लिए तीन चरण का जिक्र किया है. पहले चरण में पूजा स्थल, मॉल्स और रेस्टोरेंट को खोला जाएगा.