मुख्य बातें

Conoravirus Ourbreak, Tracker, Lockdown, Live Updates : भारत में कोरोना का कुल आंकड़ा 7.5 लाख के पार पहुंच चुका है, पर सरकार का अब भी मानना है कि देश में कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है. इसी बीच देश के कई शहरों में लॉकडाउन फिर से लगा दिया गया है. इधर, आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना वायरस के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी सीरो-सर्वेक्षण कराया जाएगा. ऐसा ही एक सर्वेक्षण मई में किया गया था, जिसके नतीजे अभी जारी होना बाकी हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…