मुख्य बातें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज बड़ी घोषणा की. उन्‍होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. 21 दिनों तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इससे पहले मोदी ने 19 मार्च को राष्‍ट्र को संबोधित किया था. मोदी ने अपने पहले संबोधन में रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसका पूरे देशवासियों ने पूरा समर्थन किया था.