LPG Price: देश का आम बजट आज सदन में पेश होना है. ऐसे में हर किसी को बहत से कुछ ना कुछ उम्मीदें है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण आज मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट पेश करेगी. ऐसे में आइए जान लेते है कि बजट आने से पहले देशभर में एलपीजी घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में क्या कुछ उलटफेर हुए है. जानकारी हो कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस के दामों में पुनः आलकन किया जाता है. और जरूरत के हिसाब से दामों में वृद्धि भी की जाती है. ऐसे में 1 फरवरी को दामों में कितनी वृद्धि हुई है या घटौती हुई है यह देखने वाली बात है. बता दें कि साल 2021 में बजट के बाद सिलेंडर करीब 100 रुपये महंगा हुआ था.

महानगरों में क्या है घरेलू और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ?

अभी अगर 1 फरवरी की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1769 रुपये मिल रहा है वही, महानगर कोलकाता में 1870 रुपये मिल रहा है. आइए देखते है सभी महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम:-

दिल्ली : 1769

कोलकाता : 1870

मुंबई : 1721

चेन्नई : 1917

नोट : महानगरों में घरेलू और एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई है.

इन शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का देखें रेट:-

पटना- 1151

आइजोल- 1210

श्रीनगर- 1169

कन्याकुमारी- 1137

रांची- 1110.5

शिमला – 1097.5

अंडमान- 1129

लखनऊ- 1090.5

उदयपुर- 1084.5

इंदौर- 1081

मुंबई- 1052.5

भोपाल- 1058.5

अहमदाबाद- 1060

कम होगी रसोई गैस की कीमत ? 

केंद्रीय बजट 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को संसद में पेश करेंगी जिसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. इसी बीच हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां समीक्षा करतीं हैं और LPG की कीमत पर फैसला लेतीं हैं. इस बार लोगों को उम्मीद है कि 11 सौ रुपये में मिलने वाली रसोई गैस की कीमत कम की जा सकती है. हालांकि तेल कंपनियों की समीक्षा में तो यह नहीं दिखा लेकिन अब उम्मीद बजट से ही है.