‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Kisan Protest: किसान आंदोलन जारी है. अपनी मांगों के साथ किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए है. दिल्ली चलो के असफल प्रयास के बाद आज किसानों का रेल रोको आंदोलन है. जानकारी हो कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में ट्रेन रोकने का ऐलान किया गया है. खबर यह भी सामने आ रही है कि इस विरोध प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हो सकती है. किसानों के इस रेल रोको आंदोलन से चार घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
Kisan Protest: चार घंटे में ट्रेन से यात्रा करने की योजना ना बनाएं
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि बीते महीने 13 फरवरी को शुरू किए गए इस आंदोलन के निमित ही आज पूरे देश में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम देश के सभी किसान, मजदूर और आम लोगों से अनुरोध करते है कि बड़ी संख्या में रेल रोको में हमारा समर्थन करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस चार घंटे में ट्रेन से यात्रा करने की योजना ना बनाएं.
Kisan Protest: सरकार के साथ चार दौर की बातचीत बेनतीजा
जानकारी हो कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के साथ चार दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहा. ‘दिल्ली चलो’ के दौरान कई बार हिंसक झड़प भी हुई है. इस झड़प में कुछ किसान नेताओं की मौत भी हो गई थी. उसके बाद से किसानों का प्रदर्शन और प्रभावी होता नजर आ रहा है. ऐसे में संभावना है कि कुछ इलाकों में किसानों के इस रेल रोको का असर देखने को मिल सकता है.
Kisan Protest: यहां दिख सकता है असर
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी ‘रेल रोको’ आंदोलन में हिस्सा लेंगे. जानकारी यह भी सामने रही है कि इस आंदोलन को लेकर सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.