26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के ट्रैक्टर परेड में भड़की हिंसा से पूरा देश जहां सदमे में हैं, वहीं इस मामले की जांच अभी जारी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो कई किसान नेताओं के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया है. दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति भी जारी है. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार ने यह गंदी चाल चली है.

इस बीच एक खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया है कि दिल्ली पुलिस में बगावत हो गयी है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समर्थन में करीब 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.

दीपक शुक्ला नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया और लिखा कि दिल्ली पुलिस में बगावत हो गयी है और 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इस मैसेज को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है. हालांकि जब इसके बारे में पीआईबी फैक्ट चेक की टीम को पता चला तो इसकी जांच की गयी. जांच में पाया गया कि वायरल खबर पूरी तरह से फर्जी है. खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है.

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मैसेज को ट्वीट किया और लोगों को इसके बारे में अवगत कराया. साथ ही दावे के फर्जी होने के बारे में बताया.

Also Read: Kisan Andolan: PM मोदी को है किसानों के फोन का इंतजार! बातचीत के लिए सरकार अब भी तैयार

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी, जिसमें भारी हिंसा हुई थी. किसानों ने लाल किला पर भी कुछ देर के लिए कब्जा कर लिया था. किसानों पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगाया जा रहा है. दूसरी ओर किसानों ने आंदोलन को दबाने के लिए सरकार पर गंभीर लगाया है.

Posted By – Arbind kumar mishra