मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmers Protest 2020) और तेज हो रहा है. किसानों ने पहले ही शनिवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi Agra Expressway) और दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur highway) को ठप करने का एलान कर दिया था. इधर आंदोलन में और तेजी लाने के लिए शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग इलाकों से करीब 50 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं (Punjab Farmers Delhi March) इधर सरकार भी कृषि कानून को फ्रंटफुट पर खेलने के लिए तैयार है. इसके तहत बीजेपी देश भर में चौपाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस और किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…